डरा-धमकाकर चुनावी बॉन्ड लिए, वित्त मंत्री सीतारमण के खिलाफ दर्ज FIR पर बोले खरगे

चुनावी बॉन्ड को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ केस दर्ज करने के बेंगलुरु कोर्ट के आदेश से जुड़े एक सवाल पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोगों को डरा-धमकाकर चुनावी बॉन्ड लिए गए। हमने इस मुद्दे को संसद में भी उठाया था।

खरगे ने क्या कहा?

Read More

खरगे ने कहा- हमने इस मुद्दे को संसद में उठाया था कि उन्होनें ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर लोगों को डरा-धमकाकर चुनावी बॉन्ड लिए। अब इस मुद्दे को अदालत में ले जाया गया है। हम देखेंगे कि आगे क्या होता है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बेंगलुरु की एक अदालत ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। जबरन वसूली के आरोप में बेंगलुरु में जनप्रतिनिधियों की विशेष कोर्ट ने एफआईआर को दर्ज करने का आदेश दिया है।

दरअसल, जनाधिकार संघर्स संगठन से जुड़े आदर्श अय्यर ने निर्मला सीतारमण और अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट ने एक शिकायत में यह आरोप लगाया कि चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली की गई। इसी शिकायत के बाद कोर्ट ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया। अब बेंगलुरु की तिलक नगर पुलिस निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *