सितंबर में तापमान ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड, गर्मी से लोग बेहाल, जानें आज के मौसम का हाल

प्रदेश में पहली बार सितंबर के महीने में तापमान ने पिछले 50 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मानसून की रफ्तार धीमी होने के साथ ही तापमान में इजाफा होने लगा है। अब प्रदेश के ज्यादातर इलाकों मे मौसम शुष्क बना हुआ है। सोमवार को सितंबर में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

सितंबर में तापमान ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड

Read More

सोमवार को देहरादून में दिनभर लोगों को गर्मी ने बेहाल किया। दून में गर्मी ने पिछले 50 सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बता दें कि सोमवार को सितंबर के महीने में 36 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। वर्ष 1974 के बाद पहली बार देहरादून में सितंबर में 36 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमाम दर्ज किया गया।

कौसा रहेगा आज के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं। जबकि आने वाले दो दिन बारिश होने की संभावना है। बुधवार को कुमाऊं में कहीं-कहीं तेज बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश के ज्यादातक इलाकों में दिन में चटख धूप खिल रही है।

तीन दिन में ही तीन डिग्री बढ़ा पारा

बीते तीन दिन में ही तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि 50 सालों में सितंबर में दून का तापमान सबसे ज्यादा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार से राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। ऐसे में उत्तराखंड से एक हफ्ते या दस दिन के भीतर मानसून की विदाई हो जाएगी।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *