हल्द्वानी के काठगोदाम में स्थित कलसिया पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते नैनीताल रोड पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे आवगमन करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को कुमाऊं कमिश्नर ने मरम्मत कार्यों का निरीक्षण कर एनएचएआई के अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली.
कुमाऊं कमिश्नर ने किया कलसिया पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण
कलसिया पुल पर मरम्मत कार्य के चलते मार्ग को वन वे किया है. जिसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा रहा है. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मौके पर पहुंचकर पुल का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं.
मरम्मत कार्य में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : IAS
निरीक्षण के दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एनएचएआई के अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली और नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यातायात बाधित होने से लोगों को असुविधा हो रही है, जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए. दीपक रावत ने निर्देश दिया हैं कि मरम्मत कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू
हल्द्वानी शहर काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन अपने निर्धारित रूट से जा सकेंगे.
पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी काठगोदाम की ओर आने वाले वाहन वाया रूसी बाईपास -कालाढूंगी होकर आएंगे.