सीबीआई ने हरिद्वार में एक प्रिंसिपल तो 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद से स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्य की किसी ने शिकायत की थी। सीबीआई ने शिकायत पर ही ये कार्रवाई की है।
रिश्वत लेते हुए KV का प्रिंसिपल रंगे हाथ गिरफ्तार
सीबीआई ने केंद्रीय विद्यालय, बीएचईएल, रानीपुर, हरिद्वार के प्रिंसिपल को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई को प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत मिली थी। बता दें कि आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। शिकायत पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया और ये कार्रवाई की गई।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत: फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव, आखिरी कॉल पत्नी को
- नमामि गंगे परियोजना: 20 हजार करोड़ के दावों के बावजूद गंगा बनी रही ‘मैली’, हरिद्वार में दिखा सिर्फ भ्रष्टाचार का चेहरा
- शर्मसार: ऋषिकेश गंगा किनारे युवक-युवती का अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
इसलिए मांगे थे 30 हजार रूपए
सीबीआई को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने प्रिंसिपल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। आरोप के मुताबिक स्कूल में नौकरी जारी रखने के लिए गार्ड, स्वीपर और गार्डनर जैसे संविदा कर्मियों से हर महीने 10,000 रूपए उनके पर्यवेक्षक के माध्यम से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। बीते 10 महीने के लिए आठ श्रमिकों की उसे अस्सी हजार का भुगतान किया जाना है। हालांकि बात करने के बाद आरोपी रिश्वत की रकम घटाकर 500 रुपए करने के लिए मान गया था।
इस शिकायत के बाद सीबीआई मे आरोपी के खिलाफ जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई द्वारा आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की भी तलाशी की गई। जहां से सीबीआई को कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।