लाखों लोगों ने उठाया बहुद्देश्यीय शिविर का लाभ, 128 युवाओं को मिला विभिन्न कंपनियों में रोजगार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बीते सप्ताह तीन साल का सफल कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जिलों में सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष थीम पर बहुउद्श्यीय शिविर आयोजित किए. जिसमें हजारों की संख्या में प्रदेशवासियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया.

किसान संघ को वितरित किए ड्रोन

चंपावत में कृषि विभाग ने गोल्ज्यू किसान उत्पादक संघ को 75 प्रतिशत अनुदान पर ड्रोन वितरित किया. फार्म मशीनरी बैंक झालाकुड़ी के जय भूमियाल देवता स्वयं सहायता समूह को तीन पावर वीडर, तीन आटा चक्की सब्सिडी पर वितरित की गई. इसी तरह नंदा गौरा योजना के पांच लाभार्थियों को 50- 50 हजार रुपए के चेक वितरित किए. लोहाघाट में अटल आवास योजना के 10 और बाराकोट में चार लाभार्थियों को 60-60 हजार रुपए के चेक वितरित किए. वहीं हरिद्वार जिले में 11 शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें 21 हजार से अधिक लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया.

Read More

128 युवाओं को उपलब्ध करवाए रोजगार

बहुउद्देशीय शिविरों के तहत बड़ी संख्या में समान नागरिक संहिता (UCC) के तहत पंजीकरण भी किए गए. अकेले उधमसिंह नगर जिले में यूसीसी के तहत 23 पंजीकरण सम्पन्न किए गए. इसके अलावा नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आयोजित शिविर में सेवायोजन विभाग की ओर से 128 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया गया. इस दौरान प्रदेश में 236 से अधिक दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाए गए साथ ही करीब 300 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए गए.

महिला समूहों की बिक्री बढ़ी

टिहरी में आयोजित सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित शिविरों में महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल लगाए गए, जिसके जरिए समूहों की कुल 4 लाख 34 हजार रुपए की बिक्री हुई. इस दौरान उत्तरकाशी में 92 महिला स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न योजनाओं के चेक वितरित किए गए. पौड़ी में भी 10 स्वयं सहायता समूहों को कुल 15 लाख की धनराशि के चेक वितरित किए गए. सहकारी समिति की ओर से भी सात लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के 9 लाख 40 हजार का ऋण वितरित किया गया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर तरह से अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इसके लिए अधिकारियों को लगातार जन संवाद और दूर दराज के क्षेत्रों में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *