हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर सड़क कटिंग के दौरान भयानक भूस्खलन हो गया. इस दौरान मौके पर सड़क निर्माण का कार्य कर रहे श्रमिकों में भगदड़ मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने भूस्खलन का वीडियो बना दिया. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर सड़क कटिंग के दौरान हुआ भूस्खलन
हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर सड़क निर्माण के दौरान भूस्खलन हो गया. बता दें इन दिनों हेलंग मारवाड़ी बाईपास का कार्य चल रहा है. सड़क कटिंग के दौरान यह भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन होते ही सड़क कटिंग का काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. गनीमत ये रही की भूस्खलन में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. वायरल वीडियो 12 अक्टूबर का बताया जा रहा है.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- ज्योतिर्मठ के सेब को मिलेगा ‘बदरीश एपल’ ब्रांड का ताज, उत्तराखंड एपल फेडरेशन की बड़ी पहल
- नवंबर में हिमालय बर्फविहीन: हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ में भी बर्फ का नामोनिशान नहीं
- उत्तराखंड में जल्द लागू होगा भू कानून: गैरसैंण के सारकोट में CM धामी ने की बड़ी घोषणाएं
जोशीमठ के व्यापारियों में आक्रोश
बता दें हेलंग मारवाड़ी बाईपास के निर्माण से जोशीमठ नगर के व्यापारियों में आक्रोश है. व्यापारियों का कहना है कि हेलंग मारवाड़ी बाईपास निर्माण से जोशीमठ के व्यापारियों का व्यापार ठप हो जाएगा. इसके साथ ही जोशीमठ का अस्तित्व भी ख़त्म हो जाएगा. जोशीमठ में भू-धंसाव होने के कारण हेलंग-मारवाड़ी बाईपास का निर्माण कार्य 5 जनवरी 2023 को रोक दिया था. बीआरओ ने शासन से बाईपास का निर्माण जल्द शुरू कराने की अनुमति देने का अनुरोध किया था. जिसके बाद शासन ने निर्माण कार्य को दोबारा से शुरू करा दिया है.