आज कल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) चर्चा में बने हुए है। हाल ही में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली थी। जिसके बाद से वो सुर्खियों में है। इसी बीच अब क्षत्रिय करणी सेना ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर(Lawrence Bishnoi Encounter) के लिए इनाम का ऐलान कर दिया है। खबरों की माने तो करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे है कि जिस भी पुलिस अधिकारी ने लॉरेंस को मारा उसे 1,11,11,111 रुपये का इनाम दिया जाएगा।
Lawrence Bishnoi के एनकाउंटर पर इनाम (Lawrence Bishnoi Encounter)
बता दें कि इस वक्त गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। ड्रग तस्करी मामले में वो जेल की सजा काट रहा है। राज शेखावत ने एलान किया कि जो भी पुलिस वाला लॉरेंस का एनकाउंटर करेगा उसे 1,11,11,111 यानी एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रूपये का इनाम दिया जाएगा। वीडियों में वो कहते हुए नजर आ रहे है कि एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और बाकी व्यवस्थाओं का जिम्मा उन्हीं का होगा। इस दौरान उन्होंने लॉरेंस को भारत के लिए खतरा बताया है। साथ ही ये भी बताया कि वो उनके अनमोल रत्न और विरासत अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का हत्यारा है।
Also Read
- विक्रांत मैसी की नई फिल्म: शनाया कपूर और आरुषि निशंक संग रोमांटिक सफर, देहरादून पहुंचे सीएम धामी
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- बिग बॉस फेम Prince Narula के घर गूंजी किलकारी, पत्नी युविका चौधरी ने बेटी को दिया जन्म
- खत्म नहीं हुई ‘बाहुबली की कहानी! ‘बाहुबली 3’ पर काम शुरू
- एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह हुई चोटिल, जिम में डेडलिफ्ट करते समय लगी गंभीर चोट
कौन है गोगमेड़ी?
आपको बता दें कि बीते साल पांच दिसंबर को जयपुर में करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। पूरे राजस्थान को इस हत्याकांड ने हिलाकर रख दिया था। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली थी। तो वहीं सितंबर 2023 में गैंग ने खालिस्तानी समर्थक सुखा दुनेके की भी हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसी साल अप्रैल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खाने के घर के बाहर गोलिया चलवाई। इसके साथ ही बाबा सिद्दीकी की भी गोली मारकर हत्या कर दी।