उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत 366 एलटी संवर्ग के शिक्षकों को आखिरकार सालों बाद वह सौगात मिल गई, जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था. राज्य सरकार ने इन शिक्षकों का अंतरमण्डलीय स्थानांतरण कर उन्हें राहत दी है.
एलटी शिक्षकों को मिली बड़ी राहत
सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस फैसले को शिक्षकों के हित में ऐतिहासिक कदम बताया है. मंत्री ने कहा कि यह स्थानांतरण सिर्फ बदलाव नहीं, बल्कि शिक्षकों के जीवन में संतुलन लाने का एक प्रयास है. उन्होंने सभी स्थानांतरित शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा जताई कि वे अपने नवीन कार्यक्षेत्र में समर्पण और निष्ठा से कार्य करेंगे.
शिक्षकों को मिली अपने पसंदीदा मंडल में तैनाती
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक एलटी संवर्ग के 366 शिक्षकों का अंतरमण्डलीय स्थानांतरण कर दिया गया है. स्थानांतरित शिक्षकों में कुमाऊं मंडल के 201 और गढ़वाल मंडल के 165 शिक्षक शामिल हैं. इन शिक्षकों में हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान, कला, व्यायाम, गृहविज्ञान और वाणिज्य जैसे विषयों के अध्यापक शामिल हैं.
Also Read
- महिला ने पति और देवर के साथ मिलकर अपने ही पिता के घर डाला डाका, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पहाड़ों में गाड़ियों से मिल रहे शव : चमोली के बाद अब रुद्रप्रयाग में सनसनी, जांच जारी
- उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत
- धामी कैबिनेट की बैठक आज, वेडिंग डेस्टिनेशन पॉलिसी समेत इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
- लालकुंआ में ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग के मचा हड़कंप
15 दिनों के भीतर नए विद्यालय में करना होगा कार्यभार ग्रहण
विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी स्थानांतरित शिक्षकों को अगले 15 दिनों के भीतर अपने वर्तमान विद्यालय से कार्यमुक्त होकर नए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा. वहीं, नई तैनाती स्थल पर शिक्षकों की गिनती संबंधित मंडल के कनिष्ठतम कर्मी के रूप में की जाएगी