Mahesh Babu की 1000 करोड़ की फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री, SSMB29 के बारे में कहा ये

Mahesh Babu की फिल्म SSMB29 आजकल सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को एस एस राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं। इसको अब तक की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है। फिल्म का बजट 1000 करोड़ से भी ज्यादा का बताया जा रहा है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर खबर आई थी कि इस प्रोजेक्ट से पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) जुड़ सकते हैं। हालांकि अब इस खबर पर मुहर लग गई है। इस बात की जानकारी खुद पृथ्वीराज ने दी है। उन्होंने ये कुबूल कर लिया है कि वो इस फिल्म का हिस्सा हैं।

Mahesh Babu की 1000 करोड़ की फिल्म का हिस्सा हैं पृथ्वीराज सुकुमारन

मीडिया से बातचीत के दौरान पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस बात की जानकारी दी कि वो देश की सबसे बड़ी फिल्म (mahesh babu new movie) का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि अब फिल्म से मेरी वीडियोज और फोटोज वायरल हो गई है तो ये कहना कि मैं वहां घूमने गया था गलत होगा। उम्मीद है कि इस फिल्म के बारे में जल्द ही बात की जाएगी। इस फिल्म का हिस्सा बने हुए एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है। इसपर धीरे-धीरे काम हो रहा हैं। बता दें कि पृथ्वीराज के अलावा ग्लोबल आईकॉन प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म से जुड़ी हुई हैं।

Read More

पृथ्वीराज सुकुमारन का फिल्म में रोल?

हालांकि पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उनका फिल्म में रोल क्या रहने वाला है। वो इस फिल्म के बारे में ज्यादा बात करने से बच रहे थे। लेकिन इस खबर के बाद उनके फैंस काफी खुश है। खबरों की माने तो फिल्म में उनका एहम रोल होने वाला है। फिलहला वो अपनी फिल्म लुसिफर 2 एम्पुरान को लेकर भी व्यस्त है। इस फिल्म का निर्माण उनके द्वारा ही किया गया है। साथ ही फिल्म में उनका रोल भी है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *