उत्तराखंड में देर शाम पौड़ी जिले ते कोटद्वार में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
उत्तराखंड में यहां बड़ा सड़क हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को गुनियाल गांव निवासी रोहित गुसाईं की शादी थी। बारात गुनियाल गांव से बसड़ा गांव गई थी। बासड़ा गांव से शाम को दुल्हन की विदाई हुई और बारात वापस लौट रही थी। इसी दौरान सिसल्डी-सिलवाड़ मोटर मार्ग पर नौगांव के पास बरातियों से भरी मैक्स जीप अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- कोटद्वार श्रीसिद्धबली महोत्सव: पिंडी महाभिषेक और गंगा पूजन से भक्तों का उमड़ा आस्था का सैलाब
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- श्रीनगर में ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आगाज़, राज्य की अनमोल धरोहर है यह मेला: मुख्यमंत्री धामी
हादसे में तीन की मौत और 10 घायल
हादसे की जानकारी मिलने पर लैंसडाउन की एसडीएम शालिनी मौर्य, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया। रेस्क्यू में स्थानीय छात्रों ने भी पुलिस और प्रशासन का सहयोग किया। हादसे में तीन बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
शादी की खुशियां बदली मातम में
हादसे में तीन बरातियों मुकेश सिंह (35) निवासी गुनियाल, दुल्हे की मौसेरी बहन नूतन (35), धीरज सिंह (65) निवासी गुनियाल की मौत होने से शादी वाले घर की खुशियां मातम में बदल गई। जहां दुल्हन के साथ बारात के घर पहुंचने का इंतजार हो रहा था वहीं इस सूचना के मिलने से पूरे गांव में कोहराम मच गया। घायलों को इलाज के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। जहां उनका हाल जानने के लिए लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत पहुंचे और घायलों का हाल जाना।