वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill) के संसद में पास होने के बाद उत्तराखंड में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. रुड़की के पिरान कलियर में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का पुतला फूंका. इस दौरान कुछ लोगों ने बच्चे से जबरदस्ती पेशाब करवाया. जिसका वीडियो वायरल हो गया.
वक्फ संशोधन बिल के विरोध में फूंका शादाब शम्स का पुतला
बता दें कि बीते शुक्रवार को पिरान कलियर में संशोधित वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक बच्चे से जबरदस्ती पुतले पर पेशाब करवाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पुतले पर जबरन बच्चे को पेशाब कराने वाला आरोपी अरेस्ट
वीडियो में प्रदर्शनकारी बच्चे को जलते हुए पुतले की तरफ जबरन पेशाब कराने के लिए धकेलते हुए दिख रहे हैं. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की विवेचना जारी है.
Also Read
- निजी कॉलेज के छात्र ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
- हाथ से उखड़ रहा डामर : घटिया सड़क पर फूटा पूर्व विधायक कुंजवाल का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी
- सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक की NO ENTRY, भेदभाव के लगाए आरोप
- पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष : पूर्व प्रधान ने किया मौजूदा प्रधान के घर पर हमला, कई लोग घायल
- पंचायती चुनाव पर लग सकता है ब्रेक, चारधाम यात्रा बनी चुनौती