रूडकी: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटहड़ा में कूड़े को लेकर हुए विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। झगड़े के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिलाओं पर तेजाब फेंक दिया, जिससे पांच महिलाएं और एक राहगीर गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। झुलसे सभी लोगों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।
झाड़ू लगाने से शुरू हुआ विवाद
मंगलवार दोपहर मोहल्ला कटहड़ा निवासी नौशाद की बेटी इलमा घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। सफाई के बाद उसने कूड़ा एक कोने में इकट्ठा किया, जिसे लेकर पड़ोस की महिलाओं ने विरोध जताया। बात बढ़ते-बढ़ते कहासुनी और मारपीट तक पहुंच गई।
इलमा की मां सदमा और परिवार की अन्य महिलाएं – शबाना, राजदा, फरहाना – भी मौके पर पहुंचीं और झगड़े का कारण जानने की कोशिश की। तभी दूसरे पक्ष की महिलाओं और उनके साथ एक युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
Also Read
- रिश्तेदार की अश्लील मांग से परेशान हुई युवती, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
- मौत का प्याला! पत्नी ने कॉफी में जहर मिलाकर रची पति के कत्ल की साजिश
- हिरोइन बनना चाहती थी कातिल मुस्कान, अनदेखी तस्वीरें खोल रही कई राज, सौरभ भी मर्चेंट नेवी की ड्रेस में आया नजर
- WhatsApp कॉल, बर्थडे केक और होटल बुकिंग ! मेरठ हत्याकांड में नया मोड़! ड्राइवर ने खोला सारा चिट्ठा, देखिए
- मेरठ हत्याकांड में नया खुलासा! सिर्फ पत्नी ही नहीं सौरभ मुस्कान की मां को भी भेजता था पैसे
तेजाब फेंकने से मची भगदड़
झगड़े के दौरान दूसरे पक्ष का एक युवक अपने घर से तेजाब से भरी प्लास्टिक की केन लेकर आया और इलमा समेत परिवार की अन्य महिलाओं पर तेजाब फेंक दिया। इस घटना में वहां से गुजर रहे इकबाल नामक व्यक्ति भी झुलस गया। अचानक तेजाब फेंके जाने से मौके पर हड़कंप मच गया।
घायलों का इलाज और पुलिस की कार्रवाई
तेजाब से झुलसी इलमा, शबाना, राजदा, फरहाना और सदमा को मंगलौर सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपित पक्ष फिलहाल फरार है।
इलाके में सनसनी, सख्त कार्रवाई की मांग
इस सनसनीखेज घटना ने इलाके के लोगों को झकझोर दिया है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।