हरियाणा में नायब सिंह सैनी ने अपनी पहली मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए है। मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को भी आज ही लागू कर देगा, जिसमें आरक्षण देने के लिए अनसूचित जातियों के भीतर-उपवर्गीकरण करने का राज्यों को अधिकार दिया गया है।
नायब सैनी सरकार का यह फैसला यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी चीफ मायावती को रास नहीं आया। उन्होनें हरियाणा सरकार के इस फैसले पर कहा कि अनुसूचित जाति के आरक्षण में वर्गीकरण लागू करने का हरियाणा सरकार का फैसला दलितों को फिर से बांटने और आपस में ही लड़ाते रहने का षड़यंत्र है।
मायावती ने एक्स पर क्या लिखा?
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- देहरादून में कल से शुरू होगा विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो, 6500 से अधिक डेलीगेट्स होंगे शामिल
- PM मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे
मायावती ने एक्स पर लिखा कि हरियाणा की नई बीजेपी सरकार द्वारा SC समाज के आरक्षण में वर्गीकरण को लागू करने का मतलब आरक्षण कोटे की नई व्यवस्था लागू करने का फैसला दलितों को फिर से बांटने व उन्हें आपस में ही लड़ाते रहने का षड़यंत्र है। उन्होंनें कहा कि यह दलित विरोधी ही नहीं बल्कि घोर आरक्षण विरोधी फैसला है।
आरक्षण को समाप्त करने में लगी बीजेपी
बीएसपी चीफ ने कहा कि हरियाणा सरकार को ऐसा करने से रोकने के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के आगे नहीं आने से भी यह साबित होता है कि कांग्रेस की तरह बीजेपी भी आरक्षण को पहले निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने और अंतत: इसे समाप्त करने के षडयंत्र में लगी है, जो घोर अनुचित है। उन्होनें कहा कि बसपा इसकी घोर विरोधी है।