कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आरटीआई कार्यकर्ता विकेश नेगी ने मंत्री पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाया था. अब विकेश नेगी इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की बढ़ सकती है मुश्किलें
आय से अधिक मामले के आरोपों में घिरे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है. बता दें एडवोकेट विकेश नहीं इस मामले को हाईकोर्ट ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. पूर्व में विकेश नेगी ने इसकी शिकायत विजिलेंस कोर्ट से की थी. लेकिन धामी कैबिनेट से विजिलेंस को जांच के लिए हरी झंडी नहीं मिली थी. जिसके बाद अब विकेश नेगी इस मामले को हाईकोर्ट ले जाने की तैयारी में हैं.
गणेश जोशी पर थे ये आरोप
आरटीआई एक्टिविस्ट विकेश नेगी ने मंत्री की आय के लेकर RTI और ADR रिपोर्ट के माध्यम से खुलासा किया था कि पिछले 15 साल में गणेश जोशी करोड़पति हुए हैं. मंत्री के देहरादून और हरिद्वार में दस से अधिक प्लाट और फैक्ट्री हैं. नेगी के मुताबिक गणेश जोशी ने विधायक और मंत्री रहते हुए सिर्फ 36 लाख का वेतन लिया. लेकिन उन्होंने 2022 के चुनाव में जो हलफनामा दिया उसमें अपनी आय नौ करोड़ बताई है. एडवोकेट का कहना है कि मंत्री ने आय से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश