नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार का लिया है. शिक्षक पर बच्ची को गलत तरीके से चुने और अश्लील बातें करने के आरोप थे.
शिक्षक ने की नाबालिग के साथ छेड़छाड़
पुलिस के अनुसार सोमवार को नाबालिग के पिता मामले की तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के साथ विद्यालय के शिक्षक देवेन्द्र चन्द्रवाल ने गलत तरीके से छूने की कोशिश की है. साथ ही आरोपी ने बच्ची के साथ अश्लील बातें भी की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
आरोपी गोपेश्वर से अरेस्ट
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. मुख़बिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी शिक्षक देवेन्द्र चन्द्रवाल को कुछ ही घंटो में गोपेश्वर से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
Also Read
- निजी कॉलेज के छात्र ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
- हाथ से उखड़ रहा डामर : घटिया सड़क पर फूटा पूर्व विधायक कुंजवाल का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी
- सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक की NO ENTRY, भेदभाव के लगाए आरोप
- पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष : पूर्व प्रधान ने किया मौजूदा प्रधान के घर पर हमला, कई लोग घायल
- पंचायती चुनाव पर लग सकता है ब्रेक, चारधाम यात्रा बनी चुनौती