मिथुन चक्रवर्ती को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित, इस दिन दिया जाएगा अवॉर्ड

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती(Mithun Chakraborty) को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड(Dadasaheb Phalke Award) से नवाजा जाएगा। इस बात का ऐलान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स(ट्विटर) पर किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि अभिनेता को ये अवॉर्ड 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान दिया जाएगा। जिसका आयोजन आठ अक्टूबर को होगा।

Mithun Chakraborty को मिलेगा Dadasaheb Phalke Award

Read More

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्विट कर लिखा, “मिथुन दा के सफर ने पीढ़ियों को प्रेरणा दी है. भारतीय सिनेमा में मिथुन चक्रवर्ती जी के योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के सेलेक्शन ज्यूरी ने उन्हें ये अवॉर्ड देने का फैसला किया है. उन्हें सम्मान उन्हें 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान 8 अक्टूहर 2024 को दिया जाएगा।” बता दें कि बीते साल वहीदा रहमान को ये अवॉर्ड दिया गया था।

350 से भी ज्यादा फिल्मों में किया अभिनय ( Mithun Chakraborty Filmy Career)

अपने फिल्मी करियर में मिथुन चक्रवर्ती ने करीब 350 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने हिंदी, भोजपूरी बंगाली, तमिल, तेलुगु, पंजाबी आदि आठ भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मिथुन ने 1977 में फिल्म मृगया से की। मिथुन को इसके लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला था।
कई हिट फिल्में हैं अभिनेता के नाम

बता दें कि मिथुन ने अपने करियर की शुरुआत कई छोटे मोटे रोल से की। साल 1976 की ‘दो अंजाने’, 1978 की ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ में उन्होंने छोटे रोल किए है। 1979 में रिलीज हुई सुरक्षा से उन्हें पहचान मिली। जिसके बाद इसी साल रिलीज हुई फिल्म प्रेम विवाह से उन्हें और फेम मिला। 1980 के दशक में उन्होंने वारदात, तकदीर, हमसे बढ़कर कौन, डिस्को डांसर, घर एक मंदिर, तकदीर, आंधी तूफआन, मुझे इंसाफ चाहिए आदि हिट फिल्मों में अभिनय किया। जिसके बाद उन्होंने पीछे मुडकर नहीं देखा।

राजनीति में आजमा चुके है हाथ

16 जून 1950 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जन्में मिथुन चक्रवर्ती का नाम पहले गौरंग चक्रवर्ती था। चार दशकों से ज्यादा में छाने वाले एकटर राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुके है। वर्तमान में वो भारतीय जनता पार्टी में है। इससे पहले वो टीएमसी में थे। इस पार्टी से वो राज्यसभा सांसद भी रह चुके है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *