हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल पूर्व कप्तान एमएस धोनी(MS Dhoni) देहरादून आए थे। क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की शादी में शामिल होने के लिए वो मसूरी पहुंचे थे। इस दौरान शादी समारोह से धोनी की कई वीडियो वायरल हुई। जिसमें कभी धोनी डांस करते नजर आए तो कभी होली खेलते हुए। ऐसे में अब इसी शादी से उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपनी पत्नी के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं।
धोनी ने पत्नी साक्षी के लिए गाया रोमांटिक गाना
वायरल वीडियो में धोनी अपनी पत्नी को देखते हुए एक रोमांटिक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। धोनी Rahat Fateh Ali Khan का गाना आज दिन चढ़ेया तेरे रंग वरगा (Aaj Din Chadheya) गा रहे है।
बता दें कि ये सैफ अली खान की फिल्म लव आज कल का गाना है। इससे पहले भी धोनी की साक्षी के साथ ही एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ रणबीर कपूर की 2009 की ब्लॉकबस्टर ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ का गाना ‘तू जाने ना’ गाते और थिरकते हुए दिखाई दिए थे।
Also Read
- क्या CSK पर बोझ बन गए हैं MS Dhoni ? 8-9 नंबर पर करते हैं बैटिंग, चेन्नई के कोच ने कह दी ये बात
- लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने Rishabh Pant को लगाया गले, वायरल हुआ वीडियो
- ‘10,000 रुपए देकर बुलाया…’, फैन ने मैदान पर घुसकर छुए Riyan Parag के पैर, लोगों ने किया ट्रोल, मीम की आई बाढ़
- SRH की राजस्थान रॉयल्स से जीत तो CSK ने MI को दी करारी शिकस्त, जानें IPL 2025 Points Table Update
- हैदराबाद में 300 रनों का आकंड़ा होगा पार या विकेटों की लगेगी झड़ी? जानें पिच रिपोर्ट