नायब सिंह सैनी हरियाणा के अगले सीएम होंगे। 17 अक्टूबर को वो सीएम पद की शपथ लेंगे। इस दौरान बीजेपी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद होंगे। इसी के साथ बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। सैनी का शपथ ग्रहण समारोह दशहरा ग्राउंड सेक्टर पंचकूला में होगा। इसके लिए 10 बजे का समय निर्धारित किया गया है।
दूसरी बार बनेंगे नायब सैनी सीएम
पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को रिप्लेस करके मार्च महीने में नायब सिंह सैनी ने सीएम का पद संभाला था। यह दूसरी बार होगा जब वह राज्य के सीएम बनेंगे। आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सैनी की नियुक्ति ने राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है। सैनी के ओबीसी समुदाय से होने के चलते, बीजेपी ने राज्य में सामाजिक समीकरणों का ध्यान रखा है। यह लगातार तीसरी बार है जब हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी।
Also Read
- देहरादून में कल से शुरू होगा विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो, 6500 से अधिक डेलीगेट्स होंगे शामिल
- PM मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे
- लद्दाख के बाद उत्तराखंड में भू-तापीय क्रांति! ओएनजीसी बनाएगी हरित ऊर्जा से बिजली
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे: अब महज ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचें, जानिए क्यों है यह प्रोजेक्ट खास!
- हरिद्वार में गंगा स्नान योग्य, लेकिन पीने लायक नहीं: गंगाजल की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल