नायब सिंह सैनी हरियाणा के अगले सीएम होंगे। 17 अक्टूबर को वो सीएम पद की शपथ लेंगे। इस दौरान बीजेपी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद होंगे। इसी के साथ बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। सैनी का शपथ ग्रहण समारोह दशहरा ग्राउंड सेक्टर पंचकूला में होगा। इसके लिए 10 बजे का समय निर्धारित किया गया है।
दूसरी बार बनेंगे नायब सैनी सीएम
पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को रिप्लेस करके मार्च महीने में नायब सिंह सैनी ने सीएम का पद संभाला था। यह दूसरी बार होगा जब वह राज्य के सीएम बनेंगे। आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सैनी की नियुक्ति ने राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है। सैनी के ओबीसी समुदाय से होने के चलते, बीजेपी ने राज्य में सामाजिक समीकरणों का ध्यान रखा है। यह लगातार तीसरी बार है जब हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी।
Also Read
- निपटा लें बैंक से जुड़े काम, अप्रैल के महीने में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद
- सवालों के कठघरे में आए न्याय की कुर्सी पर बैठे जज! घर में अंबार के बाद कूड़े में मिले अधजले नोट
- “स्तनों को पकड़ना, पाजामे का नाड़ा तोड़ना बलात्कार की कोशिश नहीं”, हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर मच रहा बवाल
- महाराष्ट्र में क्यों भड़की हिंसा? किस अफवाह ने फैलाई आग, जानिए
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3% गिरावट, 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा स्टॉक