देहरादून से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. शहर कोतवाली क्षेत्र में एक नौ साल की मूक बधिर बच्ची के साथ पड़ोस के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया. इस दौरान बच्ची के परिजनों ने उसे देख लिया. परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मूक बधिर बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
घटना शनिवार की है. पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर दी है. बताया जा रहा है पीड़िता की मां झाड़ू पोछा लगाने का काम करती है. पीड़िता की मां ने बताया कि वो हर रोज की तरह अपने बेटी को जेठानी के पास छोड़कर काम के लिए गई थी. इस बीच उसकी जेठानी ने फ़ोन कर बताया की पड़ोस के युवक ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. जो उसके ताऊ ने देख लिया. युवक को पीड़िता के ताऊ और अन्य पड़ोसियों ने पकड़ लिया.
Also Read
- उत्तराखंड में देश का पहला सौर कौथिग: जानें कैसे बदल सकता है आपकी जिंदगी
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
महिला के घर पहुंचने पर किशोरी ने अपनी मां को इशारे में सब बताया. परिजनों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि वो पहले भी किशोरी के साथ दुष्कर्म कर चुका है. बताया जा रहा है आरोपी युवक घर के आसपास ही ठेली लगाने का काम करता है.