उत्तराखंड नगर निगम संशोधन विधेयक 2024 की प्रवर समिति की दूसरी बैठक मंगलवार को विधानसभा में आयोजित की गई। बैठक में चर्चा के बाद प्रवर समिति की अगली बैठक चार अक्टूबर को कराने का फैसला लिया गया है।
4 अक्टूबर को होगी प्रवर समिति की अगली बैठक
आज नगर निगम संशोधन विधेयक 2024 की प्रवर समिति की दूसरी बैठक हुई। बैठक में प्रवर समिति के अध्यक्ष शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विधायक खजान दास, विधायक विनोद चमोली और कांग्रेस विधायक हरीश धामी, ममता राकेश और बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद मौजूद रहे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2022 में गठित ओबीसी आयोग के अध्यक्ष बीएस वर्मा बैठक में मौजूद रहे ।
Also Read
- PM मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे
- लद्दाख के बाद उत्तराखंड में भू-तापीय क्रांति! ओएनजीसी बनाएगी हरित ऊर्जा से बिजली
- उत्तराखंड ने जीएसटी संग्रहण में की शानदार 12.19% वृद्धि, देश में 13वां स्थान हासिल
- सशक्त उत्तराखंड में प्रवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका: 12 जनवरी को होगा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
- उत्तराखंड में ठंड का कहर: 10 साल में नवंबर का सबसे ठंडा बृहस्पतिवार, कोहरे का येलो अलर्ट जारी
बहुत गंभीर मुद्दा है सभी पहलुओं पर हो रही चर्चा
प्रवर समिति की दूसरी बैठक को लेकर संसदीय कार्य मंत्री और समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि ये बहुत गंभीर मुद्दा है। सभी पहलुओं पर इसमें चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों ने इस पर अपन विचार रखे हैं। अब चार अक्टूबर को अगली बैठक आयोजित की जाएगी।