उत्तराखंड नगर निगम संशोधन विधेयक 2024 की प्रवर समिति की दूसरी बैठक मंगलवार को विधानसभा में आयोजित की गई। बैठक में चर्चा के बाद प्रवर समिति की अगली बैठक चार अक्टूबर को कराने का फैसला लिया गया है।
4 अक्टूबर को होगी प्रवर समिति की अगली बैठक
आज नगर निगम संशोधन विधेयक 2024 की प्रवर समिति की दूसरी बैठक हुई। बैठक में प्रवर समिति के अध्यक्ष शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विधायक खजान दास, विधायक विनोद चमोली और कांग्रेस विधायक हरीश धामी, ममता राकेश और बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद मौजूद रहे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2022 में गठित ओबीसी आयोग के अध्यक्ष बीएस वर्मा बैठक में मौजूद रहे ।
Also Read
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- फिट उत्तराखंड अभियान : सीएम धामी ने दिए 15 दिनों के भीतर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश
- ‘मियांवाला’ शब्द का नहीं है मुस्लिमों से लेना देना!, जानिए क्या है मियांवाला की कहानी ?
- Uttarakhand : IPS दलीप सिंह कुंवर बने उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त, धामी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी – Khabar Uttarakhand
बहुत गंभीर मुद्दा है सभी पहलुओं पर हो रही चर्चा
प्रवर समिति की दूसरी बैठक को लेकर संसदीय कार्य मंत्री और समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि ये बहुत गंभीर मुद्दा है। सभी पहलुओं पर इसमें चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों ने इस पर अपन विचार रखे हैं। अब चार अक्टूबर को अगली बैठक आयोजित की जाएगी।