उत्तराखंड नगर निगम संशोधन विधेयक 2024 की प्रवर समिति की दूसरी बैठक मंगलवार को विधानसभा में आयोजित की गई। बैठक में चर्चा के बाद प्रवर समिति की अगली बैठक चार अक्टूबर को कराने का फैसला लिया गया है।
4 अक्टूबर को होगी प्रवर समिति की अगली बैठक
आज नगर निगम संशोधन विधेयक 2024 की प्रवर समिति की दूसरी बैठक हुई। बैठक में प्रवर समिति के अध्यक्ष शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विधायक खजान दास, विधायक विनोद चमोली और कांग्रेस विधायक हरीश धामी, ममता राकेश और बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद मौजूद रहे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2022 में गठित ओबीसी आयोग के अध्यक्ष बीएस वर्मा बैठक में मौजूद रहे ।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
बहुत गंभीर मुद्दा है सभी पहलुओं पर हो रही चर्चा
प्रवर समिति की दूसरी बैठक को लेकर संसदीय कार्य मंत्री और समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि ये बहुत गंभीर मुद्दा है। सभी पहलुओं पर इसमें चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों ने इस पर अपन विचार रखे हैं। अब चार अक्टूबर को अगली बैठक आयोजित की जाएगी।