नीति आयोग की टीम आज उत्तराखंड दौरे पर है। इस दौरे के में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी भी मौजूद हैं। नीति आयोग की टीम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात करेगी।
नीति आयोग की टीम का उत्तराखंड दौरा आज
नीति आयोग की टीम के उत्तराखंड दौरे को लेकर बीते कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। टीम में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी मौजूद हैं। उन्होंने कहा है कि नीति आयोग सतत विकास लक्ष्य में उत्तराखंड राज्य ने टॉप किया है। इसके लिए वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हैं।
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
टीम ने उत्तराखंड से की है दौरे की शुरूआत
आपको बता दें कि नीति आयोग की टीम हर राज्य का दौरा कर सरकार के साथ समीक्षा करेगी। टीम ने उत्तराखंड से नीति आयोग ने दौरे की शुरुवात की है। बता दें कि ये नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी का पहला आधिकारिक दौरा है। राज्य सरकार प्रदेश की विभिन्न योजनाओं से जुड़ी आवश्यकताओं को आयोग के उपाध्यक्ष के सामने रखेगी।