देहरादून के कई प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी और किताब-कॉपियों की खरीद को लेकर मचे बवाल के बाद अब जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है. प्रशासन ने अब तक दो स्कूलों को नोटिस और तीसरे संस्थान के प्रिंसिपल को तलब करने के आदेश दे दिए हैं.
फीस बढ़ोतरी पर एक्शन
दरअसल नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही देहरादून में कुछ स्कूलों ने फीस में 50% से ज़्यादा की बढ़ोतरी कर दी थी. स्कूलों की फीस बढ़ोतरी के बाद से ही अभिभावक परेशान थे. जिसके बाद वह अपनी शिकायत लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे. शिकायतों की जांच हुई, तो सामने आया कि शहर के कई बड़े-बड़े निजी स्कूल, बिना किसी ठोस कारण के मनमाने ढंग से फीस बढ़ा रहे हैं.
मनमानी बंद नहीं हुई तो स्कूल के लाइसेंस होंगे रद्द
अभिभावकों का ये भी आरोप था कि स्कूल की तरफ से उन पर दबाव डाला जा रहा था कि वे किताबें, ड्रेस और कॉपियां सिर्फ स्कूल की बताई हुई दुकान से ही खरीदें. शिकायतों पर देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक्शन लिया है. डीएम ने साफ किया है कि अगर निजी स्कूलों की मनमानी बंद नहीं हुई तो स्कूल के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे.
Also Read
- सीएम धामी ने सुनी फरियादियों की समस्या, अधिकारियों को दिए जल्द समाधान करने के निर्देश
- आमहत्या का प्रयास मामला : मजाक में चली थी गोली, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- बदमाशों के हौसले बुलंद : घर के बाहर खड़े युवक पर झोंका फायर, आरोपी फरार
- UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के नतीजे घोषित, यहां पढ़ें टॉपर्स का नाम
- देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, दिल्ली से देहरादून की दूरी हुई और भी कम
देहरादून के इन स्कूलों को भेजा नोटिस
डीएम के निर्देश पर सीडीओ अभिनव शाह ने सेंट जोसेफ एकेडमी, पायनियर, संत कबीर एकेडमी, फ्लावर डेल और माउंट लिट्राजी स्कूल को पक्ष रखने को कहा था. प्रशासन के आदेश के बाद फ्लावर डेल और माउंट लिट्राजी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया, जिस पर दोनों को अंतिम नोटिस दिया गया है. वहीं संत कबीर एकेडमी ने भी सुनवाई में अपने सक्षम अधिकारी को नहीं भेजा. अब स्कूल के प्रधानाचार्य को 15 अप्रैल को सीडीओ ऑफिस में तलब किया है.