सावधान : अब No Parking पर गाड़ी खड़ी करने वालों की खैर नहीं, दून पुलिस ने बनाया ये प्लान

अब देहरादून में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं है. अगर आपके वाहन नो पार्किंग जोन में खड़े हैं तो क्रेन आपके वाहन को उठाकर सीधे थाने ले आएगी. यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने नया प्लान बनाया है.

अब No Parking पर गाड़ी खड़ी करने वालों की खैर नहीं

Read More

बता दें पिछले आठ माह के दौरान अब तक पुलिस रैश ड्राइविंग, रांग साइड से वाहन संचालन करने, ओवर स्पीडिंग और वाहनों में प्रेशर हार्न का प्रयोग करने वाले लगभग 10 हजार वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर चुकी है. अब पुलिस ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी की है.

पुलिस न बनाया ये प्लान

नो पार्किंग में खडे वाहनों को हटाने के लिये वर्तमान में ऋषिकेश, मसूरी, घंटाघर, आईएसबीटी, बल्लूपुर, सहत्रधारा, आईटीपार्क क्षेत्रों में नौ क्रेने संचालित की जा रही हैं. लेकिन वर्तमान में वाहनों की संख्या में हुई वृद्धि और उससे शहर के विभिन्न मार्गों पर बढे यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिये जिले के ऐसे विभिन्न स्थानों और मार्गों को चिन्हित किया गया है. जहां वाहनों का आवागमन अधिक रहता है और लोगों के सड़क किनारे वाहन खड़ा करने के कारण यातायात बाधित होने से उक्त मार्गाें के साथ-साथ शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाब बढ जाता है.

उक्त मार्गों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खीलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के लिए क्रेनों की संख्या को बढ़ाकर उक्त स्थानों पर 21 क्रेने संचालित किये जाने की तैयारी है. जल्द ही शासन से अनुमती मिलने के बाद अतिरिक्त क्रेन बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन कर नो पार्किंग जोन में खड़े दो पहिया वाहनों के खिलाफ टोइंग की कार्यवाही की जायेगी. यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इन रूटों पर खड़ी रहेगी क्रेन

ऋषिकेश क्षेत्र में 2 क्रेन एक ढालवाला-नटराज चौक-मंसा देवी-श्यामपुर और दूसरी नटराज चौक-दून तिराहा-चन्द्रभागा घाट-एम्स तिराहा-काले की ढाल पर खड़ी रहेगी. दो क्रेन मसूरी क्षेत्र में रहेगी. जिनमें से के मसूरी टैक्सी स्टैण्ड-फायर स्टेशन पर तो दूसरी पिक्चर पैलेसे-किंग ग्रेग के सामने खड़ी रहेगी. जबकि दो क्रेन घंटाघर चकराता रोड पर रहेगी. जिनमें से एक यातायात कार्यालय-दून चौक-तहसील चौक-दर्शन लाल चौक-घंटा घर-किशन नगर चौक पर तो दूसरी किशन नगर चौक-बल्लूपुर चौक-कैंट पर रहेगी.

घंटाघर से राजपुर रोड के बीच तीन क्रेन रहेगी. जिनमें से एक ओरियंट चौक-कनक चौक-घंटा घर-ग्लोब चौक के पास तो दूसरी ग्लोब चौक-बहल चौक-दिलाराम चौक-ग्रेट वैल्यू तिराहा के पास तो तीसरी क्रेन बहल चौक-बेनी बाजार-सचिवालय सुभाष रोड-कनक चौक-रोजगार तिराहा-सर्वे चौक के पास रहेगी. वहीं 3 क्रेने आईएसबीटी से सहारनपुर चौक रेलवे स्टेशन तक रहेगी. जिनमें से एक यातायात कार्यालय-द्रोण कट-प्रिंस चौक-रिचीरिच कट-यातायात कार्यालय के पास दूसरी यातायात कार्यालय-द्रोण कट-प्रिंस चौक-रेलवे स्टेशन-सहारनपुर चौक-भण्डारी बाग तिराहा के पास तो तीसरी लाल पुल -इन्द्रेश अस्पताल रोड-निरंजनपुर मण्डी के पास रहेगी.

वहीं कारगी से जोगीवाला के बीच एक क्रेन रहेगी जो कारगी चौक पर अजबपुर फ्लाई ओवर-रिस्पना-विधानसभा तिराहा-जोगीवाला को कवर करेगी. वहीं बल्लूपुर से प्रेमनगर रोड तक दो क्रेन रहेगी जो बल्लूपुर चौक पर बल्लीवाला चौक के आसपास रहेगी. वहीं दूसरी क्रेन पंडितवाडी-प्रेमनगर-नंदा की चौकी-सुद्धोवाला पर रहेगी. उधर एक क्रेन सहस्त्रधारा से रायपुर के बीच रहेगी जो सर्वे चौक-चूना भट्टा-सहस्त्रधारा क्रासिंग पर रहेगी. उधर एक क्रेन आईटीपार्क से कैनाल रोड के बीच रहेगी जो आईटीपार्क-कैनाल रोड-ग्रेट वैल्यू तिराहा को कवर करेगी

वहीं 1 क्रेन यातायात कार्यालय-दून चौक-एमकेपी-द्वारिका स्टोर-क्रास रोड-सर्वे चौक-आराघर-धर्मपुर मण्डी-इन्कम टैक्स तिराहा-फव्वारा चौक-धर्मपुर-रेसकोर्स चौक-कबाडी मार्केट-यातायात कार्यालय को कवर करेगी तो दो क्रेन विकासनगर क्षेत्र में रहेगी. जिनमें से एक हरबर्टपुर-विकासनगर मण्डी के पास तो दूसरी विकासनगर मंडी-जीवनगढपर रहेगी. वहीं एक क्रेन सेलाकुई बाजार के पास रहेगी.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *