ओटीटी पर ऑफिसर ऑन ड्यूटी की दस्तक! जानें किस प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

मलयालम फिल्म ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी'(Office on Duty) सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। एक्शन-थ्रिलर फिल्म का फैंस ओटीटी पर रिलीज होने का काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में कुंचाको बोबन, प्रियामणि, विशाक नायर और जगदीश अहम भूमिका में है। चलिए जानते है कि फिल्म कब और किस ओटीटी(Officer On Duty OTT Release) पर दस्तक देगी?

कब और किस ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म? Officer On Duty OTT Release

फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी(Office on Duty) नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर नेटफ्लिक्स ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में बताया कि फिल्म 20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। ये फिल्म मलयालम, हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जा रही है। फिल्म जीतू अशरफ द्वारा डायरेक्ट की गई है। तो वहीं शाही कबीर ने फिल्म की स्किप्ट लिखी है।

Read More
https://twitter.com/Netflix_INSouth/status/1900834372296864155

Office on Duty की कहानी

फिल्म की कहानी हरिशंकर नाम के एक पुलिस इंस्पेक्टर के बीच घूमती है। कड़क और गुस्से वाला ये इंस्पेक्टर हाल ही में सर्किल इंस्पेक्टर (सीआई) बना है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक शिकायत आती है कि चंद्रबाबू नाम का एक आदमी गहनों की चोरी का धंधा करता है। जांच के दौरान कई भयानक अपराधों की लिस्ट उसे मिलती है जो उसके अतीत से जुड़ी होती है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *