नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला का बड़ा ऐलान किया है। उन्होनें मीडिया रिपोर्ट में बातचीत के दौरान कहा कि omar abdullah पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री होंगे। उन्होनें कहा कि हम जम्मू कश्मीर के लोगों के आभारी हैं। लोगों ने अपना जनादेश दिया है, उन्होनें साबित कर दिया कि वे 5 अगस्त को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं। बता दें कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया था। इसके साथ ही लद्दाख को केंद्र शासित राज्य से अलग कर दिया था।
दोनों सीटों से चुनाव जीतें उमर
बता दें कि omar abdullah ने दो सीटों बडगाम और गांदरबल से चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर उन्होनें जीत दर्ज की है। बडगाम में उमर अब्दुल्ला को 36010 वोट मिले। पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर 17527 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। वहीं, उमर की दूसरी सीट यानी गांदरबल की बात करें तो यहां उमर को 18193 वोट मिले और उन्होनें जीत हासिल की। वहीं, 12745 वोटों के साथ पीडीपी के बशीर अहमद मीर दूसरे नंबर पर रहे।
Also Read
- देहरादून में कल से शुरू होगा विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो, 6500 से अधिक डेलीगेट्स होंगे शामिल
- PM मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे
- लद्दाख के बाद उत्तराखंड में भू-तापीय क्रांति! ओएनजीसी बनाएगी हरित ऊर्जा से बिजली
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे: अब महज ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचें, जानिए क्यों है यह प्रोजेक्ट खास!
- हरिद्वार में गंगा स्नान योग्य, लेकिन पीने लायक नहीं: गंगाजल की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल