Omar Abdullah होंगे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री, नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक ने किया ऐलान

नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला का बड़ा ऐलान किया है। उन्होनें मीडिया रिपोर्ट में बातचीत के दौरान कहा कि omar abdullah पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री होंगे। उन्होनें कहा कि हम जम्मू कश्मीर के लोगों के आभारी हैं। लोगों ने अपना जनादेश दिया है, उन्होनें साबित कर दिया कि वे 5 अगस्त को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं। बता दें कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया था। इसके साथ ही लद्दाख को केंद्र शासित राज्य से अलग कर दिया था।

दोनों सीटों से चुनाव जीतें उमर

Read More

बता दें कि omar abdullah ने दो सीटों बडगाम और गांदरबल से चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर उन्होनें जीत दर्ज की है। बडगाम में उमर अब्दुल्ला को 36010 वोट मिले। पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर 17527 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। वहीं, उमर की दूसरी सीट यानी गांदरबल की बात करें तो यहां उमर को 18193 वोट मिले और उन्होनें जीत हासिल की। वहीं, 12745 वोटों के साथ पीडीपी के बशीर अहमद मीर दूसरे नंबर पर रहे।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *