करवाचौथ के दिन पत्नी की जान का दुश्मन बना युवक, तमंचे से किया मारने का प्रयास

करवाचौथ के दिन जहां देशभर में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रख रही थी. वहीं देहरादून में एक युवक करवाचौथ के दिन अपनी पत्नी की जान का दुश्मन बना हुआ था. अपनी जान बचाने के लिए महिला को पुलिस की मदद लेनी पड़ी.

करवाचौथ के दिन पत्नी की जान का दुश्मन बना युवक

Read More

मामला देहरादून के रायपुर क्षेत्र का हैं. 20 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी की उसका पति तमंचा लहराते हुए घर पहुंचा है और उसे अपने पति से खतरा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इससे पहले की आरोपी महिला के साथ कुछ गलत कर पाता. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

एक महीने पहले भी किया था महिला पर हमला

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने एक महीने पहले भी उसपर हमला किया था. जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई थी. पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद किए है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

 

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 comment