करवाचौथ के दिन जहां देशभर में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रख रही थी. वहीं देहरादून में एक युवक करवाचौथ के दिन अपनी पत्नी की जान का दुश्मन बना हुआ था. अपनी जान बचाने के लिए महिला को पुलिस की मदद लेनी पड़ी.
करवाचौथ के दिन पत्नी की जान का दुश्मन बना युवक
मामला देहरादून के रायपुर क्षेत्र का हैं. 20 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी की उसका पति तमंचा लहराते हुए घर पहुंचा है और उसे अपने पति से खतरा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इससे पहले की आरोपी महिला के साथ कुछ गलत कर पाता. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
Also Read
- उत्तराखंड में देश का पहला सौर कौथिग: जानें कैसे बदल सकता है आपकी जिंदगी
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
एक महीने पहले भी किया था महिला पर हमला
महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने एक महीने पहले भी उसपर हमला किया था. जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई थी. पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद किए है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Hello.
Good cheer to all on this beautiful day!!!!!
Good luck 🙂