देहरादून में पुलि ने नकली नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। त्यौहार सीजन को देखते हुए एसटीएफ सतर्क है। एसटीएफ ने नकली नोटों के एक सौदागर को थाना पटेलनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी रेस्टोरेन्ट की आड़ में जाली नोटों का कारोबार करता है।
पुलिस ने नकली नोटों के कारोबार का किया भंडाफोड़
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ को विभिन्न सूत्रों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति देहरादून में नकली नोटों को छाप कर बाजार में असली के रूप में चला रहे है। जो त्यौहार होने के कारण अत्यधिक मात्रा में बाजार में खपत किए जा सकते हैं।
Also Read
- उत्तराखंड में देश का पहला सौर कौथिग: जानें कैसे बदल सकता है आपकी जिंदगी
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम को सक्रिय कर मैनुवली सूचना एकत्रित की गयी तो जानकारी हुयी कि एक व्यक्ति जिसका नाम परमित है और वो आईएसबीटी के पास मूलचन्द एनक्लेव में रहता है। जोकि नकली नोट अपने घर पर ही छापकर बाजार में असली के रूप में चला रहा है। जिस पर इस व्यक्ति को एसटीएफ टीम द्वारा चिन्हित किया गया और उसकी आवाजाही का पता लगाया गया।
दून में नकली नोटों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
एसटीएफ को निगरानी से ये पता चला कि व्यक्ति कैनाल रोड पर अपना रेस्टोरेंट चलाता है। जिसकी आड़ में इसके द्वारा बाजार में नकली नोटों की खपत की जा रही है। इस पर एसटीएफ की टीम द्वारा निगरानी रखते हुए एक काले रंग की क्रेटा कार को चैक किया गया। जिसमें परमित कुमार पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्गाम कुडी खरखोदा थाना खरखोदा, जिला मेरठ, यूपी हाल निवासी मूलचन्द एनक्लेव थाना पटेल नगर देहरादून को पकड़ा गया।
जब उसकी तलाशी ली गई तो इस व्यक्ति के कब्जे से 80 हजार रूपए के 500-500 रुपए की दो गड्डी मिली। इसके साथ ही अपराधी के कब्जे से नकली नोट बनाने में प्रयुक्त किए जाने वाले लैपटॉप, प्रिन्टर, बिना कटिंग के अर्द्धनिर्मित 14,000 रूपए मूल्य के 500-500 रूपए के नोट व अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। अभियुक्त के बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।
रेस्टोरेंट की आड़ में जाली नोटों का करता था कारोबार
जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया गया कि उसका एक कैनाल रोड पर अन्नपूर्णा नाम का रेस्टोरेंट है। जहां से वो सामान आदि के नाम पर नकली नोटों को अपने ग्राहकों से बदल लेता है। जिसके बाजार से सामान क्रय करने में नकली नोटों को प्रयोग करता है।
इसके साथ ही उसने बताया कि वो अपने किराये के फ्लैट में प्रिन्टर—लैपटाप की सहायता से नकली नोट छापता है। नकली नोट छापकर अपने रेस्टारेंट में और बाजार से सामान खरीदने आदि में प्रयोग करता है। त्यौहारी सीजन को देखते हुए उसने ये नकली नोट बाजार में खपाने के लिए छापे थे।