फेमस ब्रिटिश बॉयबैंड वन डायरेक्शन का 31 की उम्र में निधन, मौत से एक घंटे पहले स्नैपचैट पर थे एक्टिव

फेमस ब्रिटिश बॉयबैंड वन डायरेक्शन (One Direction) के पूर्व मेंबर लियाम पायने (Liam Payne Death) अब इस दुनिया में नहीं रहे। महज 31 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। खबरों की माने तो अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में एक होटल की बालकनी से गिरकर उनकी मौत हो गई। ये घटना बीते दिन यानी 16 अक्टूबर की है।

One Direction सिंगर Liam Payne का निधन

Read More

बता दें कि Liam Payne अपने एक्स बैंडमेट नियाल होरान के एक म्यूजिक प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए अर्जेंटीना गए थे। दोनों ने ही स्टेज पर परफार्म किया था। इसी बीच उन्होंने अपने पास्ट में नशे की लत आदि पर अपने संघर्षों पर बात भी की थी। लियाम की मौत बालकनी से गिरने से हुई है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Liam Payne (@liampayne)

होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत

हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि वो नशे की हालत में धुत होकर गिरे या फिर दुर्घटनावश बालकनी से गिर गए। पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘म्यूजिशियन और गिटारिस्ट ‘वन डायरेक्शन’ बैंड के पूर्व सदस्य लियाम जेम्स पायने की मौत आज होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर हो गई।

मौत से पहले स्नैपचैट पर थे एक्टिव

बता दें कि मौत से एक घंटे पहले लियाम स्नैपचैट पर एक्टिव थे। वो उधर फोटोज और वीडियोज डाल रहे थे। सोशल मीडिया पर उनके स्नैप की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। ये होटल के कमरे की है जहां पर नियाम रह रहे थे।

Liam Payne

वहां पर सामान टूटा-फूटा मिला है। फैंस उनकी मौत को मर्डर का एंगल दे रहे हैं। बता दें कि लियाम ने किस यू, मैजिक, परफेक्ट और फॉर यू आदि लोकप्रिय गाने गाए है।

आत्महत्या के विचार आते थे!

साल 2021 में लियाम पायने ने इस बात का खुलासा किया था कि ‘वन डायरेक्शन’ के टूर के दिनों में उन्होंने सुसाइड करने का विचार आते थे। लियाम की यू अचानक मौत से म्यूजिक इंडस्ट्री शोक में है। फैंस के साथ-साथ चार्ली पुथ, जेडवर्ड औऱ पेरिस हिल्टन आदि हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है। लियाम की फैमिली में उनका एक छह साल का बेट ग्रे पायने और उनकी एक्स पार्टनर चेरिल है।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *