टिहरी से दुखद खबर सामने आ रही है. ततैया के काटने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.
ततैया के काटने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत
मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को सुंदरलाल (47) निवासी तुनेटा अपने बेटे अभिषेक (8) के साथ गाय को चराने के लिए जंगल जा रहा थे. अचानक ततैया के झुंड ने पिता और पुत्र पर हमला बोल दिया. सुंदरलाल अपने बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए. बावजूद इसके ततैया का हमला दोनों पर जारी था. जिससे दोनों घायल हो गए.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
गांव में पसरा मातम
आनन-फानन में ग्रामीण दोनों को लेकर उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे. उपचार के दौरान पिता और पुत्र दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना के बाद से सुंदरलाल के परिवार सदमे में है. इसके साथ ही गांव में शोक की लहर है.