नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा में एक बार फिर पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब देकर चुप कराया है। इस बार यूएन में भारत की तरफ से जवाब किसी सरकारी अफसर ने नहीं, बल्कि राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने दिया। त्रिवेदी ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर फैलाए जा रहे झूठे प्रोपेगैंडा पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठी बयानबाजी से सच्चाई नहीं बदली जा सकती। उन्होंने स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न हिस्सा था, है, और रहेगा।
दरअसल, यूएन महासभा में शांति अभियानों पर जारी चर्चा के दौरान पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने की कोशिश की, जिसका भारत ने कड़ा विरोध किया। त्रिवेदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोग हाल ही में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से नई सरकार चुन चुके हैं। पाकिस्तान को अपनी झूठी बातों से बचना चाहिए, क्योंकि इससे सच्चाई नहीं बदलेगी।” साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर यूएन के मंच का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया।
सुधांशु त्रिवेदी उन 12 सांसदों के दल का हिस्सा हैं, जिन्हें यूएन के विभिन्न मुद्दों पर भारत का पक्ष रखने के लिए भेजा गया है। त्रिवेदी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत विदेश नीति ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि को सशक्त बनाया है, और यह कश्मीर में लोकतांत्रिक बदलाव का मुख्य कारण है।
Also Read
- उत्तराखंड को केंद्र से मिली समग्र शिक्षा के तहत 144 करोड़ की चौथी किस्त, मंत्री ने थपथपाई अधिकारियों की पीठ
- त्रिवेंद्र रावत के ‘शेर कुत्तों का शिकार नहीं करते’ बयान की IAS एसोसिएशन ने की निंदा, कही ये बात
- धामी सरकार के तीन साल पूरे : प्रदेश अध्यक्ष ने गिनाई उपलब्धियां, बोले जो कहा वो करके दिखाया
- हिंदू नववर्ष के अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाटोद्धाटन का समय घोषित, यहां देखिए समय
- चारधाम यात्रियों के लिए तोहफा : आपके स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी सरकार, ‘आज से थोड़ा कम’ अभियान शुरू