बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) बीते दिन यानी शनिवार को तीर्थ नगरी ऋषिकेश(Rishikesh) पहुंचे। खबरों की माने तो अभिनेता फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन के संबंध में यहां आए हुए है। कुछ दिनों तक अभिनेता यहीं रहेंगे। अभिनेता के साथ उनके बेटे आदित्य रावल भी आए हुए हैं। दोनों देहरादून रोड स्थित एक होटल मे रुके हैं।
अभिनेता परेश रावल पहुंचे ऋषिकेश (Paresh Rawal in Rishikesh)
अभिनेता के साथ उनके बेटे आदित्य रावल, पत्नी स्वरूपा भी तीर्थ नगरी आए हुए है। अभिनेता फिल्म बदतमीज गिल की शूटिंग के लिए यहां पहुंचे है। अभिनेता के साथ और भी एक्टर्स ऋषिकेश आए हुए है। इस फिल्म में वो अहम रोल अदा करेंगे। होटल पहुंचने पर अभिनेता का जोरदार स्वागत किया गया। ऐसे में अभिनेता के फैंस ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। अभिनेता ऋषिकेश में अपनी नेक्स्ट फिल्म के लिए लोकेशन देखने आए हुए है।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
गढ़वाली खाने का लिया आनंद
बता दें कि अभिनेता के बेटे आदित्य रावल भी एक्टर व लेखक हैं। हाल ही में वो फिल्म बमफाड़ में नजर आए थे। जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी की गई थी। इसके साथ ही अभिनेता ने यहां पहुंचकर परिवार के साथ गढ़वाली खाने का भी लुत्फ उठाया। बता दें कि अभिनेता दिसंबर में रिलीज होने वाली कॉमेडी फिल्म वेलकम टू द जंगल में अभिनय करते नजर आएंगे।