गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक राहुल नांगरे ने मेट्रोपोल होटल परिसर मल्लीताल में खुले स्थान को सतही पार्किंग के लिए एनओसी दे दी है. ये अनुमति व्यापक सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए अस्थायी आधार पर दी गई है. जिसके बाद सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह का आभार जताया है.
मेट्रोपोल होटल परिसर में बनेगी पार्किंग
NOC में यह स्पष्ट किया गया है कि यह व्यवस्था माननीय न्यायालयों के निर्देशों के अनुसार होगी और इसे शत्रु संपत्ति के निपटान या स्थायी हस्तांतरण के रूप में नहीं देखा जाएगा. इसके अलावा, शत्रु संपत्ति पर किसी भी प्रकार की स्थायी संरचना बनाने की अनुमति नहीं होगी. राज्य सरकार की नीति के अनुसार, पार्किंग स्थल के पट्टे से प्राप्त किराये की आय का 90% शत्रु संपत्ति अभिरक्षक (CEPI) को भेजा जाएगा। जो भारत की समेकित निधि (CFI) का हिस्सा बनेगा.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- उत्तराखंड भूमि घोटाला: दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों के 134 बड़े नामों का पर्दाफाश, कुमाऊं में भूमि लूट के मामले बढ़े
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- देहरादून नियो मेट्रो: सपना टूटने के कगार पर? जानें अब तक का अपडेट
डेढ़ हजार वाहनों से अधिक होगी पार्किंग की क्षमता
गृह मंत्रालय ने निर्देश दिए कि सतही पार्किंग के लिए बोली प्रक्रिया में गृह मंत्रालय और और कस्टोडियन के प्रतिनिधियों के उपस्तिथि अनिवार्य होगी. बता दें डीएम नैनीताल द्वारा पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर शत्रु संपत्ति अभिरक्षक कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद अब पार्किंग के लिए इस परिसर का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसकी क्षमता डेढ़ हजार वाहनों से अधिक होगी.