शराब के नशे में वाहन दौड़ाने वाले के खिलाफ पौड़ी पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 7 वाहन सीज किए हैं. इसके साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 134 चालकों पर चालानी कार्यवाही की है.
शराब के नशे में वाहन दौड़ाने वालों की खैर नहीं
पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों पर पुलिस ने मंगलवार को भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 7 वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की है.
पौड़ी पुलिस का अभियान जारी
इसके साथ ही जिले में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 134 वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की है. बीते दिन पहले भी पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर 4 लोगों के वाहन सीज किए थे. बता दें पौड़ी पुलिस का ये अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश