चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल और नकदी बरामद की है.
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरफ्तार
गौरतलब है कि रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल न्यूजीलैंड और भारत की टीम के बीच खेला गया. इस मैच में ऑनलाइन सट्टे का खेल भी सट्टेबाजों ने खूब खेला. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रुड़की से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर ये कार्यवाही की गई है.
पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में सट्टेबाजी की मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही करने के लिए टीमों का गठन किया था. टीमों के द्वारा अलग-अलग स्थानों से 3 व्यक्तियों को सट्टेबाजी के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान श्रीकान्त, रिशु त्यागी और निखिल गर्ग के रूप में हुई है.
Also Read
- त्रियुगीनारायण में होगा हेलीपैड का निर्माण, सीएम धामी ने दिए निर्देश
- मैंगलौर में खाद्य सुरक्षा टीम का छापा, फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के बना रहे थे पनीर
- Uttarakhand : भाजपा ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा, कई को किया रिपीट, देखें लिस्ट – Khabar Uttarakhand
- दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही बस पलटी, यात्रियों में मची चीख-पुकार
- चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम पर पैसों की बरसात, हारकर भी न्यूजीलैंड को मिले करोड़ों