मसूरी में चाय में थूक मिलाकर पर्यटकों को मिलाने का मामला सामने आने के बाद से जनता में आक्रोश देखने को मिल रहा है। बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस मामले के सामने आने के बाद से स्थानीय लोगों में बहुत आक्रोश देखने को मिल रहा है।
मसूरी में चाय में थूक मिलाने को लेकर जनता में आक्रोश
मसूरी में चाय के बर्तन में थूकने के बाद परोसने का वीडियो वायरल होने के बाद समस्त मसूरी में जगह-जगह इसकी कड़ी निंदा की जा रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। बुधवार को इस मामले को लेकर बजरंग दल के लोगों ने प्रदर्शन किया।
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
बजरंग दल के लोगों ने किया प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल और अन्य संगठनों द्वारा चाय में थूक मिलाकर परोसने की घटना के विरोध में इसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित कर उक्त व्यक्ति पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। इसके साथ ही लोगों ने मसूरी शहर में बाहरी लोगों के सत्यापन की भी मांग की गई है। स्थानीयों का कहना है कि मसूरी से बाहर विभिन्न प्रदेशों से आकर लोग यहां पर व्यापार करते हैं, जिनका पुलिस द्वारा कोई सत्यापन नहीं होता है। इसके बाद ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं।
दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में हिमांशु की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब पुलिस ने समुदाय विशेष के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नौशाद पुत्र शेर अली निवासी जमशेर कालोनी खतौली, मुजफ्फरनगर और हसन अली पुत्र शेर अली निवासी जमशेर कालोनी खतौली, मुजफ्फरनगर जो कि वर्तमान में गड्डी खाना, किताबघर मसूरी में रह रहा था।