महिला सुरक्षा के दृष्टिगत दून पुलिस ने पल्टन बाजार में पिंक पुलिस बूथ स्थापित किया है. बता दें एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन पर महिला सुरक्षा की दिशा में दून पुलिस ने ये कदम उठाया है.
सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक महिला पुलिसकर्मी रहेंगी तैनात
बता दें पलटन बाजार में सीएनआई चौक पर पिंक पुलिस बूथ का नगर मजिस्ट्रेट देहरादून और पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून द्वारा विधिवत उद्धघाटन किया गया. बाजार में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए पिंक बूथ में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी.
Also Read
- उत्तराखंड में देश का पहला सौर कौथिग: जानें कैसे बदल सकता है आपकी जिंदगी
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
पलटन बाजार में महिलाओं के लिए खुला पिंक बूथ
पलटन बाजार में आने वाली महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा और उन्हें त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए पिंक बूथ स्थापित किया गया है. महिलाओं के सुरक्षा और उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए पिंक पुलिस बूथ में महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है.
बाजार के निरीक्षण के दौरान दिए थे निर्देश
बता दें पूर्व में पलटन बाजार के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी देहरादून और एसएसपी ने बाजार में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा और किसी आकस्मिक स्थिति में उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए पिंक पुलिस बूथ स्थापित किए जाने के निर्देश दिए थे.