प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तरकाशी दौरे ने प्रदेश को नई उम्मीदें दी हैं. उनका यह दौरा कई मायनो में यादगार बन गया. प्रधानमंत्री जाते-जाते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पढ़कर सिंह धामी की पीठ भी थपथपा गए.
पीएम मोदी मंच से थपथपा गए सीएम धामी की पीठ
पीएम मोदी के मुखवा आगमन से पूरा क्षेत्र निहाल है. बता दें स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब कोई प्रधानमंत्री मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचें हो. मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा और खूबसूरत हर्षिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक-एक संदेश के गहरे मायने हैं. देश-दुनिया तक इन शब्दों की गूूंज पहुंचना तय है. उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा को प्रधानमंत्री का जैसा साथ मिला, वह खास है. उन्होंने जिस अंदाज में उत्तराखंड की यात्रा का प्रमोशन किया है, वह अभूतपूर्व है.
शीतकालीन पर्यटन के सरपट दौड़ने की उम्मीद
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के बाद शीतकालीन पर्यटन के सरपट दौड़ने की उम्मीद की जा रही है. पीएम ने उत्तराखंड का हर तरह से प्रमोशन किया है. घाम तापो पर्यटन की बात हो, धर्माचार्यों और योगाचार्यों से शीतकाल में योग शिविर आयोजित करने की बात हो, कॉरपोरेट को सेमिनार का सुझाव हो फिल्म निर्माताओं को फिल्मों की शूटिंग के लिए आह्वान हो या फिर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से अपील हो, सबने अपना अलग प्रभाव छोड़ा है. उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में पीएम मोदी ने शीतकालीन यात्रा का सबसे बड़ा प्रमोशन किया है.
Also Read
- हेमकुंड साहिब की यात्रा होगी आसान, केंद्र ने दी रोपवे परियोजना को मंजूरी
- केदारनाथ रोपवे परियोजना को मिली मंजूरी, 36 मिनट में पूरी होगा 12.9 KM की यात्रा
- पौड़ी में हादसा : अनियंत्रित होकर घर की गैलरी में गिरी कार, चार लोग घायल
- लोकगायक नेगी दा ने खोला मंत्री के खिलाफ मोर्चा, ‘स्वाभिमान रैली’ में शामिल होने का किया आह्वान
- गोविंदघाट में बड़ा हादसा, हेमकुंड साहिब जाने वाला पुल टूटा
उत्तराखंड के लिए सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर साबित हुए पीएम मोदी
उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़ाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो प्रयास किए थे, उसका सार्थक परिणाम सामने आया है. बहुत कम समय में उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा और पर्यटन देश-दुनिया की नजरों में आ गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर उत्तराखंड के लिए सबसे बडे़ ब्रांड एंबेसडर साबित हुए हैं. इससे पहले पीएम मोदी केदारनाथ का प्रमोशन भी कर चुके हैं. इसके परिणाम भी आज सबके सामने हैं कि केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने के नए रिकार्ड बने हैं.