शहर के विभिन्न चौराहों पर लेफ्ट टर्न को फ्री रखने की पुलिस की योजना परवान नहीं चढ़ पाई. अब पुलिस वाहन चालकों के खिलाफ चलानी कार्यवाही कर रही है.
लेफ्ट टर्न को बाधित करना पड़ेगा भारी
बीते सोमवार को देहरादून पुलिस ने लेफ्ट टर्न को बाधित करने वाले 110 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट में कार्यवाही की. इसके अलावा पुलिस अब तक 226 रेट्रो साइलेंसर लगे वाहनों को सीज किया है. पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर अलग-अलग चौराहों में खड़े होकर चालानी कार्यवाही की है.
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
पुलिस ने चलाया अभियान
बता दें एसएसपी अजय सिंह द्वारा लेफ्ट टर्न बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाई किए जाने के एसपी ट्रैफिक देहरादून को निर्देश दिए गए हैं. जिसके क्रम में पुलिस ने ये कार्यवाही की है. पुलिस शहर के मुख्य चौराहों-तिराहो पर लेफ्ट टर्न को बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाये हुए है. एसएसपी के मुताबिक ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.