Dehradun : देहरादून में फायरिंग मामला : पुलिस ने किया दो आरोपियों को अरेस्ट, इस निजी कॉलेज के छात्र थे आरोपी – Khabar Uttarakhand

सरेआम गुंडई दिखाने वाले युवकों को देहरादून पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. बता दें प्रेमनगर क्षेत्र में युवक पर हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना में शामिल दो युवकों को अरेस्ट कर लिया है. जबकि अन्य युवकों की तलाश जारी है.

युवक पर फायरिंग मामले का पुलिस ने किया खुलासा

मामले को लेकर 25 मार्च को मानस यादव पुत्र वीर सिंह यादव मूल निवासी राजस्थान, ने पुलिस को तहरीर दी. मानस ने बताया था कि वह यूपीईएस कॉलेज में बीए एलएलबी का छात्र है और पॉवर एंड बैकिंग सोसाइटी पौंदा में किराये के फ्लैट में रहता है. 24 मार्च की देर रात वह अपने दोस्तों के साथ अपने फ्लैट की बालकनी पर खडा था, इस दौरान अलग-अलग गाड़ियों में आए युवकों ने उनके फ्लैट के पास गाड़ियों से उतरकर गाली-गलौच कर जान से मारने की नीयत से उन फायरिंग कर दी.

Read More

पुलिस ने किया दी युवकों को अरेस्ट

मानस ने बताया कि युवकों ने फायर झोंकने के बाद उनके फ्लैट के पास खड़ी गाड़ी को भी छतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गए. तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया. पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपी मनस्वी फारसी उर्फ शिबू पंडित और हरिवंश मगलूरिया पुत्र मनोज गुप्ता को बुधवार को देर रात कंडोली से बिदोली जाने वाले रास्ते पर अरेस्ट कर लिया.

पूर्व में हुए विवाद के चलते दिया था वारदात को अंजाम

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मूल रूप से जम्मू का रहने वाला है और वर्तमान में यूपीईएस में बी-कॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है. पूर्व में मानस का उसके दोस्त कृष के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद मानस और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की थी. इसी विवाद के चलते उन्होंने 24 मार्च की देर रात मानस को सबक सिखाने के लिए अपने साथियों के साथ जाकर मानस पर फायर किया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 देशी तमंचा, 1 जिंदा कारतूस भी बरामद किया.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *