नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का कड़ा प्रहार, 164 ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नशा तस्करों के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस ने चरस तस्करी में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कुल 164 ग्राम चरस बरामद की है.

164 ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Read More

जिले में लगातार बढ़ रही नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव ने जिले की सीमाओं और भारत- नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा और सभी थाना क्षेत्रों पर सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है. इसी क्रम में पुलिस ने पण्डा बाईपास पर चैकिंग के दौरान देखा कि मानस एकेडमी स्कूल की तरफ से आ रही है. पुलिस ने कार को रोककर चैक किया.

अन्य तस्करों की जानकारी ले रही पुलिस

कार में दो कमल राम (26) निवासी पिथौरागढ़ और गोविन्द टम्टा (25) निवासी पिथौरागढ़ बैठे हुए थे. पुलिस को देखते ही दोनों युवक घबराने लगे. शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से 164 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चरस बरामद कर ली है, फिलहाल पुलिस दोनों से तस्करी में लिप्त अन्य लोगों के बारे में जानकारी ले रही है.

33 हजार रुपए बताई जा रही चरस की कीमत

पुलिस ने कमल और गोविन्द को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकाम दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल होने वाली कार को भी सीज कर दिया है. बरामद की गई चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 33 हजार रुपए बताई जा रही है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *