देहरादून पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. पुलिस ने 22 ग्राम अवैध स्मैक के और सात किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत नौ लाख रुपए बताई जा रही है.
गांजे और स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
नशा तस्करों के खिलाफ दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है. नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने एसओजी की संयुक्त टीम के साथ बीते मंगलवार को चेकिंग के दौरान नौका दूधली रोड के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से सात किलो गांजा और 22 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है.
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
नौ लाख रुपए बताई जा रही कीमत
आरोपी की पहचान विनोद (30) पुत्र रवि नाथ निवासी सपेरा बस्ती मोथरोवाला के रूप में हुई है. आरोपी बरेली से स्मैक लाकर नशे के आदी लोगों को गांजा और स्मैक सप्लाई करता था. जिसकी कीमत बाजार में नौ लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है.