अभिनेता प्रभास और बाहुबली (Baahubali ) फिल्म के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। लोगों द्वारा पसंद की गई फिल्म बाहुबली की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। मेकर्स ने बाहुबली 3 की घोषणा (Baahubali 3 Confirmed) कर दी है। फिल्म कन्फर्म हो गई है। ऐसे में जब ये फिल्म रिलीज होगी तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान आ सकता है। बता दें कि फिल्म के पहले दो पार्ट को काफी पसंद किया गया है।
बाहुबली 3 हुई कन्फर्म (Baahubali 3 confirmed)
अभिनेता सूर्या और बॉबी देओल की अपकमिंग पैन इंडियन फिल्म ‘कंगुवा’ के प्रोड्यूसर केई ज्ञानवेल राजा ने इस बात का खुलासा किया है कि एस एस राजामौली फिल्म के तीसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं।
Also Read
- अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर PM Modi ने जताया शोक, अनदेखी तस्वीर शेयर कर कहा ये
- 50 साल का करियर, कई सुपरहिट फिल्में, अपने पीछे बस इतनी संपत्ति छोड़ गए दिग्गज मनोज कुमार
- सलमान खान की ‘सिकंदर’ की बंपर ओपनिंग, क्या तोड़ पाई छावा का रिकॉर्ड?
- वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म देने वाला डायरेक्टर पर रेप के आरोप, हुआ अरेस्ट
- Raid 2 Teaser : 74 रेड, 74 ट्रांसफर और 4200 करोड़, 75वीं रेड के लिए तैयार हैं अजय देवगन
उन्होंने फिल्मकार से बातचीत की। जिसमें उन्हें पता चला कि राजामौली बहुबली 3 पर काम कर रहे हैं। ये फैसला फिल्म के पहले दो पार्ट की अपार सफलता को देखकर लिया गया है। हालांकि आपको ये भी बता दें कि प्रभास और फिल्म के राइटर विजयेंद्र ने इससे पहले फिल्म के तीसरे पार्ट के बनने की बात को नकारा था।
बॉक्स ऑफिस पर तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड
साल 2015 में बाहुबली रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। दो साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट बाहुबली 2: द कन्क्लूजन आया था। जिसने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म दुनियाभर में दूसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी बन गई थी। फिल्म के तीसरे पार्ट के आने से माना जा रहा है कि फिल्म अपने पहले आए दोनों पार्ट का रिकॉर्ड तोड़ देगी।