मौत: अस्पताल कि लापरवाही से प्रसूति के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप

udham singh nagar women death during pregnancy

उधम सिंह नगर: उधम सिंह नगर के गदरपुर के सदलीगंज गांव में एक महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत अस्पताल में हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

प्रसूति के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत

Read More

सामाजिक कार्यकर्ता सर्वेश सैनी ने बताया कि उनके गांव की एक महिला को प्रसव के लिए गूलरभोज रोड स्थित सहारा अस्पताल में भर्ती किया गया था। सैनी ने आरोप लगाया कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर प्रशिक्षित नहीं हैं और वहां कोई महिला डॉक्टर भी मौजूद नहीं है। सैनी ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल में इमरजेंसी सुविधाओं का अभाव है।

अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय युवक राजेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने परिजनों से पैसे लेकर सादे कागज पर साइन कराए और फिर महिला को 45 किलोमीटर दूर काशीपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया, जहां पहुंचने पर जच्चा-बच्चा को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है। घटना के बाद से परिजनों में शोक का माहौल है।

 

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *