उधम सिंह नगर: उधम सिंह नगर के गदरपुर के सदलीगंज गांव में एक महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत अस्पताल में हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
प्रसूति के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत
सामाजिक कार्यकर्ता सर्वेश सैनी ने बताया कि उनके गांव की एक महिला को प्रसव के लिए गूलरभोज रोड स्थित सहारा अस्पताल में भर्ती किया गया था। सैनी ने आरोप लगाया कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर प्रशिक्षित नहीं हैं और वहां कोई महिला डॉक्टर भी मौजूद नहीं है। सैनी ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल में इमरजेंसी सुविधाओं का अभाव है।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने रचा इतिहास, एनसीआईएसएम रेटिंग में देश के टॉप-20 में बनाई जगह
- उत्तराखंड भूमि घोटाला: दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों के 134 बड़े नामों का पर्दाफाश, कुमाऊं में भूमि लूट के मामले बढ़े
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय युवक राजेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने परिजनों से पैसे लेकर सादे कागज पर साइन कराए और फिर महिला को 45 किलोमीटर दूर काशीपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया, जहां पहुंचने पर जच्चा-बच्चा को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है। घटना के बाद से परिजनों में शोक का माहौल है।