दिल्ली सरकार ने 14 कैदियों की समय से पहले रिहाई का प्रस्ताव मंजूरी के लिए एलजी विनय कुमार सक्सेना को भेजा है। गृहमंज्ञी कैलाश गहलोत ने इस प्रस्ताव को दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी के पास अप्रूवल के लिए भेजा है। इसके बाद ये एलजी के पास जाएगा। दिल्ली सरकार के मुताबिक सजा समीक्षा बोर्ड यानी एसआरबी ने कुल 92 मामलों की गहन समीक्षा के बाद, 14 कैदियों की समय से पहले रिहाई की सिफारिश की है। इन कैदियों में वे लोग शामिल है जिन्होनें जेल में सुधार और पश्चाताप किया है।
गृह मंत्री अशोक गहलोत ने क्या कहा?
गृह मंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इन कैदियों की समय से रिहाई न केवल उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का एक और मौका देती है, बल्कि इससे जेलों पर बढ़ते बोझ को भी कम करने में काफी मदद मिलेगी। इससे पहले भी एक बार ये सिफारिश की गई थी लेकिन तब एलजी ने इस सिफारिश को मुख्यमंत्री के जरिए भेजने का अनुरोध करते हुए वापस किया था।
Also Read
- Dehradun Crime News: सूडानी छात्र ने साउथ अफ्रीकी छात्रा से किया दुष्कर्म, निजी विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं दोनों
- आईपीएल 2024: नीलामी में उत्तराखंड के आठ खिलाड़ियों ने किया बड़ा धमाल, आकाश मधवाल समेत ये नाम हुए शामिल
- देवताल: भारत की सबसे ऊंची झील का दावा, उत्तराखंड पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान
- पीएम मोदी ने मनाया उत्तराखंड का इगास पर्व, अनिल बलूनी के आवास पर दिखा भव्य आयोजन
- देहरादून में भीषण सड़क हादसा: कार कंटेनर से टकराकर पेड़ में घुसी, छह की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल
मंजूरी मिलने के बाद रिहा होंगे 14 कैदी
14 दोषियों की सजा माफी और समय से पहले रिहाई की सिफारिश की गई थी। अब इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद, इन 14 दोषियों को जेल से रिहा कर दिया जाएगा। संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत किसी कैदी को क्षमा करने की शक्ति राज्य सरकार के पास है, राज्यपाल के पास नहीं, हालांकि, राज्य का मुखिया उपयुक्त सरकार द्वारा दी गई सलाह से बंधा होता है।