केदारनाथ उपचुनाव की तैयारी तेज, कांग्रेस ने कसी कमर, एक्टिव मोड में आ रही नजर

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भले ही अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। जहां बीजेपी के नेता केदारनाथ में डेरा डाले हुए हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने उपचुनाव के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं।

केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर

Read More

केदारनाथ उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस एक्टिव मोड में नजर आ रही है। यही कारण है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने पत्र लिखा है। जिसमें लिखा है कि केदारनाथ उपचुनाव को देखते हुए उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और विधायक वीरेंद्र जाति को पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाता है। दरअसल कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी चुनाव को लेकर सर्वे शुरू कर दिया है पहले दौर के सर्वे के बाद अब दूसरे चरण का सर्वे भी शुरू हो गया है।

कांग्रेस बोली बहुत पहले से शुरू हो गई है तैयारी

उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने कहा कि कांग्रेस की केदारनाथ को लेकर पूरी तैयारी प्रतिष्ठा यात्रा के समय ही हो गई थी। अब पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद और ज़्यादा तैयार कांग्रेस हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी या भाजपा का केदारनाथ से कोई लगाव नहीं है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है जिस दिन केदारनाथ की विधायक दिवंगत हुई थी उस दिन सीएम दिल्ली में एक मंदिर का शिलान्यास कर रहे थे और अब जीत की बात कह रहे हैं।

बीजेपी ही जीतेगी केदारनाथ उपचुनाव

कांग्रेस द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी लेने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी को भेज ले, चाहे पप्पू को बुला ले कुछ होने वाला नहीं हैं। केदारनाथ भारतीय जनता पार्टी की परंपरा गत सीट है और विशेषकर पीएम मोदी का केदारनाथ से विशेष लगाव है।

उन्होंने कहा केदार की धरती से प्रधानमंत्री ने कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। आज जो केदारनाथ का कायाकल्प हुआ है वो पीएम मोदी की वजह से हुआ है। मुख्यमंत्री ने जो हाल ही में जो 10 करोड़ का पैकेज दिया है उससे कई लोग लाभान्वित हुए हैं उसका संदेश वहां की जनता में है और भारतीय जनता पार्टी ही चुनाव जीतेगी।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *