देहरादून में सड़क किनारे हो रहे अवैध कब्जे पर जल्द ही प्रशासन का पीला पंजा चलेगा. अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. डीएम सविन बंसल के निर्देश के बाद बीते सोमवार को एसडीएम सदर और केंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ ने गढ़ी केंट के टपकेश्वर क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण को चिन्हित किया.
52 भवनों और प्रतिष्ठानों को किया चिन्हित
बता दें चिन्हीकरण की ये कार्यवाही टपकेश्वर मंदिर से गढ़ी कैंट चौक तक की गई. सोमवार को कुल 52 भवनों और प्रतिष्ठानों को चिन्हित किया गया. प्रशासन की ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी. इसके साथ ही चिन्हित किए गए प्रतिष्ठान स्वामियों को सड़क पर किये गए अतिक्रमण को खुद ही हटाने के निर्देश दिए गए हैं.
Also Read
- उत्तराखंड में देश का पहला सौर कौथिग: जानें कैसे बदल सकता है आपकी जिंदगी
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
अतिक्रमण हटाने की तैयारी तेज
एसडीएम सदर हरिगिरि ने जानकारी साझा कर बताया कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही जारी रहेगी. इसके क्रम में सड़क पर भवन और प्रतिष्ठान स्वामियों द्वारा किये गए अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है। इसके बाद सभी चिन्हित स्वामियों को नोटिस भेजा जाएगा. नोटिस के बाद सड़क पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.