उच्च शिक्षा को रोजगार से जोड़ने की तैयारी, विदेशी भाषाएं और स्किल ट्रेनिंग भी होगी शामिल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य में उच्च शिक्षा का स्तर केवल डिग्री तक सीमित न रह जाए, बल्कि युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ने वाली बने.

विदेशों में मानव संसाधन की मांग के अनुरूप किया जाए युवाओं को प्रशिक्षित : CM

सीएम धामी ने कहा कि विदेशों में मानव संसाधन की मांग के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए. इसके लिए उन्हें विदेशी भाषाओं का ज्ञान और कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाए ताकि उत्तराखंड का युवा वैश्विक स्तर पर भी प्रतिस्पर्धा में खड़ा हो सके. सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विदेशी दूतावासों से संपर्क स्थापित कर विभिन्न देशों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किए जाएं.

Read More

प्रोफेसर को दिया जाए तकनीक आधारित प्रशिक्षण

बैठक में सीएम धामी ने यह भी कहा कि उच्च शिक्षा को गुणवत्तापरक बनाने के लिए प्रोफेसर को आधुनिक तकनीक आधारित प्रशिक्षण दिया जाए. शिक्षण को रोचक बनाने के लिए टूल्स, डिजिटल सामग्री और सहायक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की लाइब्रेरी में पर्याप्त किताबें हों और प्रयोगशालाओं में सभी आवश्यक उपकरण मौजूद रहें, यह भी सुनिश्चित किया जाए.

उच्च शिक्षा को तेजी से अपग्रेड करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की भारत दर्शन योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि मेधावी छात्रों को देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण कराया जाए ताकि वे उच्चतर शैक्षणिक व व्यावसायिक अवसरों से परिचित हो सकें. सीएम ने नैक ग्रेडिंग सिस्टम के तहत राज्य के अधिकतम कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को लाने के निर्देश भी दिए और कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप उच्च शिक्षा को तेजी से अपग्रेड किया जाए.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *